FOLLOW US ON
Breaking News राजनीतिक दलों पर भी लागू हो POSH ऐक्ट | बिहार विधानसभा चुनाव 2025, दूसरे चरण के नामांकन की प्रक्रिया जारी | बिहार विधानसभा चुनाव 2025 का पहला चरण 6 नवंबर दूसरा चरण 11 नवंबर को होगा वोटिंग | जन सुराज पार्टी के संस्थापक प्रशांत किशोर ने किया दावा कहा जदयू को 25 से 35 सीट आएगी | बिहार विधानसभा को लेकर महागठबंधन खींच तान जारी मुकेश साहनी की मांग को राजद ने किया खारिज | पंजाब में डीआईजी के खिलाफ बड़ी कार्रवाई सीबीआई ने डीआईजी के पास 5 करोड़ रु सहित अन्य चीज की जप्त किया गिरफ्तार | लालू के बड़े बेटे तेज प्रताप यादव ने किया महुआ विधानसभा सीट से नामांकन | बिहार विधानसभा चुनाव 2025 महागठबंधन के घटक दल VIP पार्टी को मिली 15 विधानसभा की सीट | बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर राजनीतिक सरगर्मी तेज कांग्रेस ने जारी की 48 उम्मीदवारों की सूची | बिहार विधानसभा का दो चरणों में होगा चुनाव गिनती 14 नवंबर |
जिम ट्रेनर ने कर्ज उतारने के लिए दोस्तो के साथ फायरिंग कर स्कूल जा रही बच्ची का किया अपहरण
July 30, 2025 | 243 Views
जिम ट्रेनर ने कर्ज उतारने के लिए दोस्तो के साथ फायरिंग कर स्कूल जा रही बच्ची का किया अपहरण

रांची । राजधानी के चुटिया थाना अंतर्गत 30.जुलाई 2025 को सुबह करीब 8.30 बजे  सूचना मिली कि सिरमटोली फ्लाइओवर से टोटो पर सवार एक स्कूली छात्रा का एक कार पर सवार अज्ञात अपराधकर्मियों द्वारा अपहरण कर फायरिंग करते हुए मेकॉन चौक की तरफ भागे हैं। सूचना पर पुलिस उपमहानिरीक्षक सह वरीय पुलिस अधीक्षक रांची द्वारा छात्रा की बरामदगी हेतु टीम गठित करते हुए पूरे जिले की नाकाबंदी के साथ पड़ोसी जिलों में बरामदगी हेतु सघन चेकिंग हेतु सुचित किया गया । वरीय पुलिस अधीक्षक, रांची ने सभी पड़ोसी जिलों के पुलिस अधीक्षक से व्यक्तिगत रूप से अनुरोध किया कि वे सघन चेकिंग अभियान चलाएं।कुल मिलाकर 90 से ज्यादा स्थानों पर चेकिंग आरंभ कर दी गई। गठित टीम द्वारा त्वरित कार्रवाई  एवं पुलिस दबिश के चलते रामगढ़ पुलिस के सहयोग से कुजू ओपी  क्षेत्र में अपहृता को सकुशल बरामद किया गया। लेकिन लेकिन अपराधीगण वाहन सहित वहां से चकमा देकर फरार हो गए।अपराधियों की खोज ,कांड के उद्वेदन एवं अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए वरीय पुलिस अधीक्षक ,रांची ने 8 टीम गठित की और उन्हें अलग-अलग टास्क दिया ।सीसीटीवी फुटेज के अवलोकन, तकनीकी जांच एवं सभी टीमों के द्वारा गहन अनुसंधान के भारत स्वरूप घटना से महज 12 घंटे के अंदर अपहरण में शामिल चारों अपराधी एवं एक सहयोगी गिरफ्तार हो गया है।  घटना में शामिल चारों अपराधी ने अपना छद्म नाम  अपराध के दौरान रखा था ताकि पीड़ित पक्ष को या पुलिस को असली अपराधी का नाम पता नहीं चल पाए।

अपराधियों ने अपना छदम नाम हसबुल्ला, सुनील, बिट्टू और प्रीतम रखा था।

घटना में उपयोग किया हुआ हथियार और वाहन भी रांची पुलिस के द्वारा बरामद कर लिया गया है।


घटना में शामिल अपराधकर्मियों 1. रुद्रांशु विश्वकर्मा  2. ऋषभ वर्मन 3. विकास कुमार को गिरफ्तार किया गया एवं घटना में शामिल एक नाबालिग को निरुद्ध किया गया । घटना में प्रयुक्त कार hundai i20 Jh01FP8837 को जप्त किया गया एवं  एक देशी पिस्टल , एक देशी कट्टा , दो जिंदा गोली , एक खोखा , दो स्मार्टफोन, नगद बावन सौ रुपया बरामद किया गया है।

प्रारंभिक पूछताछ में अपराधियों ने बताया है कि वह फिरौती के लिए इस अपहरण को अंजाम दिए थे। लड़की को लेकर बिहार भागने की फिराक में थे। मुख्य साजिशकरता रुद्रांशु विश्वकर्मा एक जिम ट्रेनर है और वह कर्ज उतारने के लिए फिरौती के लिए अपहरण की योजना बनाया था। अपहरण के दौरान गोली चलाने वाला अपराधी  ऋषभ बर्मन था। घटना में प्रयुक्त कार hundai i20- Jh01FP8837 का नंबर बदल कर JH01FU6874 कर दिया गया था |घटना मे डुप्लिकेट नम्बर प्लेट बनाने वाले को भी गिरफ्तार किया गया है |

रांची पुलिस उस व्यक्ति को भी गोपनीय रूप से सम्मानित करेगी जिसने घटना के वक्त अपराधियों के द्वारा उपयोग की गई गाड़ी का नंबर नोट कर पुलिस को बताया था।


July 30, 2025 | 244 Views
July 30, 2025 | 244 Views
July 30, 2025 | 244 Views
July 30, 2025 | 244 Views
July 30, 2025 | 244 Views
July 30, 2025 | 244 Views
July 30, 2025 | 244 Views
July 30, 2025 | 244 Views
July 30, 2025 | 244 Views
July 30, 2025 | 244 Views