 
            रामगढ़। शनिवार को पुलिस अधीक्षक अजय कुमार ने बताया कि 9.07 2025 एवं 12.07.2025 को जुबली कॉलेज, मुरकुण्डा में बन रहे भवन कार्य में लगे हुए ठेकेदार एवं मुंशी को अज्ञात अपराधकर्मियो द्वारा गोली मारने की धमकी देकर रंगदारी मांगने के आरोप में पतरातु (भुरकुण्डा) थाना कांड सं0-182/25, दिनांक 18.07.2025, धारा-308 (5)/351(2)/61 (2) बी०एन०एस० दर्ज किया गया। घटना की गंभीरता को देखते हुए कांड के त्वरित उद्भेदन एवं अपराधकर्मियों की गिरफ्तारी हेतु गौरव गोस्वामी, (भा०पु० से०) सहायक पुलिस अधीक्षक-सह-अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी पतरातु के नेतृत्व में एक विशेष टीम का गठन किया गया।
दिनांक-19.07.2025 को 01:00 बजे पूर्वाहन में पुलिस अधीक्षक, रामगढ़ को गुप्त सूचना प्राप्त हुई कि जुबली कॉलेज भुरकुण्डा में बन रहे भवन कार्य में लगे मुंशी को गोली मारने की धमकी देकर कार्य रोकवाने वाले अपराधकर्मी पुनः संगठित होकर जुबली कॉलेज, भुरकुण्डा में चल रहे भवन निर्माण स्थल पर जाकर रंगदारी वसूलने एवं फायरिंग कर दहशत फैलाने कि घटना को अंजाम देने हेतु भ्रमणशील होकर रैकी कर रहें है। उक्त सूचना का सत्यापन एवं आवश्यक कारवाई हेतु सहायक पुलिस अधीक्षक सह अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी, पतरातु को गठित विशेष टीम के साथ छापामारी करने हेतु निर्देशित किया गया। गठित विशेष टीम के द्वारा अलग-अलग टीम बनाकर जुबिली कॉलेज के आस-पास के क्षेत्रों में छापामारी अभियान चलाया गया। छापामारी अभियान के क्रम में कुछ संदिग्ध व्यक्ति पुलिस को देखकर भागने लगे, जिसे गठित टीम के द्वारा घेराबंदी कर कुल 04 व्यक्तियों को पकड़ा गया। पकडाये व्यक्तियों से सख्ती से पूछताछ करने पर सभी ने अपना अपना नाम क्रमशः-1 शुभम कुमार सिंह उर्फ बिट्टु उर्फ चुसनी, उम्र करीब 24 वर्ष, पिता-पुरूषोतम सिंह, पता-गिद्दी "ए" मेन गेट, थाना-गिद्दी, जिला-हजारीबाग, 2. धरम करमाली, उम्र करीब 32 वर्ष, पिता-जीत करमाली, पता-गिद्दी 'ए' फुटबॉल ग्राउण्ड, थाना-गिद्दी, जिला-हजारीबाग, 3. श्रवण कुमार गशु, उम्र करीच-26 वर्ष, पिता-स्व० सोहराय गंझू, पता-टेहराटांड गिद्दी बस्ती, थाना-गिद्दी, जिला-हजारीबाग एवं 4. विशाल सिंह उर्फ बाबु, उम्र करीब 28 वर्ष, पिता सुरेश सिंह, पता गिद्दी "ए" मेन गेट, थाना गिद्दी, जिला-हजारीबाग बताये तथा बताये कि हमलोग पाण्डेय गिरोह के सदस्य हैं तथा पाण्डेय गिरोह के ओम प्रकाश साव एवं अन्य के कहने पर हमलोग यहाँ रंगदारी लेने एवं दहशत फैलाने आये थे। पकड़ाये व्यक्तियों का तलाशी लेने पर शुभम कुमार सिंह उर्फ बिट्टू उर्फ चुसनी के पास से 01 लोडेड देशी कट्टा, 01 जिंदा कारतुस, 01 विवो कम्पनी का एंड्राईड मोबाईल बरामद हुआ। पकड़ाये व्यक्ति के निशानदेही पर घटना में प्रयुक्त 02 मोटरसाईकिल भी बरामद किया गया। इस संदर्भ में पतरातु (मुरकुण्डा) थाना कांड सं0-183/25, दिनांक-19.07.2025, धारा-111 (4)/308 (5)/351(2)/352/3(5) बी०एन०एस० दर्ज किया गया। गिरफ्तार अभियुक्तों को न्यायिक अभिरक्षा में भेजा जा रहा है।
गिरफ्तार अभियुक्त का नाम एवं पताः-
1. शुभम कुमार सिंह उर्फ बिट्टू उर्फ चुसनी, उम्र करीब 24 वर्ष, पिता-पुरूषोतम सिंह, पता-गिद्दी "ए" मेन गेट, थाना-गिद्दी, जिला-हजारीबाग।
2. धरम करमाली, उम्र करीब 32 वर्ष, पिता-जीत करमाली, पता गिद्दी 'ए' फुटबॉल ग्राउण्ड, थाना-गिद्दी, जिला-हजारीबाग।
3. श्रवण कुमार गंझू, उम्र करीब 26 वर्ष, पिता स्व० सोहराय गंझू, पता-टेहराटांड गिद्दी बस्ती. थाना-गिददी, जिला-हजारीबाग।
4. विशाल सिंह उर्फ बाबु उम्र करीब 28 वर्ष, पिता सुरेश सिंह, पता-गिद्दी "ए" मेन गेट, थाना-गिद्दी, जिला-हजारीबाग।
बरामद सामग्री का विवरणः-
1. 01 देशी कट्टा।
2. 315 बोर का 02 जिंदा कारतुस ।
3. 02 मोटरसाईकिल (स्पलेंडर प्लस JH24E-0748 एवं पैशन प्रो JH02Y-4729)|
4. 01 विवो एंड्रॉयड मोबाईल ।
5. 01 गमछा ।
अभियुक्त शुभम कुमार सिंह उर्फ बिट्टू उर्फ चुसनी का अपराधिक इतिहासः-
1. गिद्दी थाना कांड सं0-87/2023, दिनांक 24.06.2023, धारा-461/379/411 भा०द०वि० ।
2. गिद्दी थाना कांड सं0-07/24, दिनांक-19.01.2024, धारा-341/323/448/386/387/504/34भा०द०वि० एवं 27 आर्म्स एक्ट।
3. गिद्दी थाना कांड सं0-55/24, दिनांक-07.07.2024, धारा-303 (2)/317 (2)/3(5) बी०एन०एस०।
4. गिद्दी थाना कांड सं0-105/2024, दिनांक 05.12.2024, धारा-74/75(2)/79/109(2)/126(2) / 115 (2) बी०एन०एस० एवं 8 पोक्सो एक्ट ।
5. पतरतु (भुरकुंडा ओ0पी0) थाना कांड संख्या-182/2025, दिनांक 18.07.2025, धारा-308(5)/351(2) /61 (2)0 बीएन0एस0सी0।
6. पतरतु (भुरकुंडा ओ0पी0) थाना कांड संख्या-183/2025, दिनांक 19.07.2025, धारा-111(4) /308(5)/351(2)/352/3(5) बी0एन0एस0सी0।
छापामारी दल में शामिल पुलिस पदाधिकारी/कर्मीः-
1. गौरव गोस्वामी, सहायक पुलिस अधीक्षक-सह-अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी, पतरातु।
2. सतेन्द्र कुमार, पुलिस निरीक्षक, पत्तरातु अंचल।
3. पु०अ०नि० निर्भय कुमार गुप्ता, ओ०पी०, प्रभारी भुरकुण्डा ओ०पी०।
4. पु०अ०नि० शिवलाल कुमार गुप्ता, थाना प्रभारी, पतरातु थाना।
5. पु०अ०नि० उमाशंकर वर्मा, ओ०पी० प्रभारी, बरकाकाना ओ०पी०।
6. पु0अ0नि0जनानाथ कुमार, मुरुण्डा ओ0पी0।
7. पु०अ०नि० कुणाल कुमार, भुरकुण्डा ओ०पी० ।
8. सा0पु0 330 प्रेमचंद प्रसाद यादव, भुरकुंडा ओ0पी0।
9. हवलदार संजय ठाकुर, भुरकुंडा ओपी रिजर्व गार्ड।
10. अ0/391 प्रमोद कुमार सिंह, भुरकुंडा ओ0पी0 रिजर्व गार्ड
 
                             
                             
                             
                             
                             
                             
                             
                             
                   
                   
                   
                   
                   
                   
                   
                   
                   
                   
                 
                                    
                                 
                                    
                                 
                                    
                                 
                                    
                                 
                                    
                                