 
            रांची।नगड़ी में जमीन बचाने को लेकर धान रोपनी करने 
पहूंचे आदिवासियों के साथ  बर्बरतापूर्ण लाठी चार्ज आंसू गैस के गोले  दागे गए प्रशासन द्वारा मारपीट किया गया इसका जनजाति सुरक्षा मंच ने कड़ा विरोध किया है और निंदा करते हुए जनजाति सुरक्षा मंच के प्रदेश मिडिया प्रभारी सोमा उरांव ने कहा कि यह सरकार आदिवासी समाज को जल  जंगल जमीन से बेदखल करने का पूरा 
प्रयास कर रहा है  जिसका आदिवासी समाज मुंहतोड़ जवाब नगड़ी में दे दिया  इरफान अंसारी अगर सही मायने में रिम्स 2 बनाना चाहते हैं तो  आए हैं वक्फ बोर्ड की जमीन झारखंड में बहुत खाली है वहां बनवाये ना,देखते हैं कि आप रिम्स 2 बनानें में कितना सीरियस है नगड़ी में सभी जमीने खेती की जमीन है ये दिखाई  नहीं  देता है हठधर्मिता छोड़े  आगे कहा कि लोकतंत्र में गला घोंटने का 
पूरा प्रयास हुआ सन्नी उरांव ने कहा कि नगड़ी में 
आदिवासी समाज ने  एकता का परिचय दिया ये अब तक का आदिवासी समाज का एतिहासिक आंदोलन रहा 
नगड़ी की जमीन में किसी भी हाल में रिम्स 2  बनने दिया जायेगा आदिवासी समाज रिम्स 2 बनने का विरोध नहीं किया है बल्कि नगड़ी में खेतीहर  जमीन है वहां नहीं बने का विरोध किया जा रहा है ।
 
 
                             
                             
                             
                             
                             
                             
                             
                             
                   
                   
                   
                   
                   
                   
                   
                   
                   
                 
                                    
                                 
                                    
                                 
                                    
                                 
                                    
                                 
                                    
                                