
जामताड़ा। पुलिस अधीक्षक को दिनांक 23.09.2025 को मिली गुप्त सूचना के आधार पर पु०नि०, चन्द्रमणि भारती के नेतृत्व में साथ पु०नि० प्रशांत कुमार, पु०नि० अमृत कुमार राम, पृ०अ०नि० हीरालाल महता, स०अ०नि० स्टेनली हेम्ब्रम एवं अन्य पुलिसकर्मियों को शामिल करते हुए करमाटीड थानान्तर्गत ग्राम सागुकपोखर स्थित रितेश कुमार मंडल, पिता गुलेजर मंडल के घर पर एवं ग्राम जियाजारी स्थित राजाबाँध तलाब के पास में साईबर अपराधियों के विरुद्ध छापामारी कर साईबर अपराध कारित करत हुए साईबर अपराधकर्मी -
(1) रितेश कुमार मडल, उम्र 24 वर्ष, पिता गुलेजर मडल, ग्राम सामुकपोखर (2) पवन मंडल, उम्र 26 वर्ष, पिता बासुदेव मंडल, ग्राम मट्टॉड (टोला सुखलटौंड) दोनों थाना करमाॉड जिला जामताड़ा को फर्जी मोबाईल, सिम, ए०टी०एम० कार्ड, चेकबुक, आधार कार्ड, लैपटॉप, नगद राशि के साथ पकडा गया। इस संबंध में इनके विरूद्ध जामताड़ा साईबर अपराध थाना कांड सख्या 63/25, दिनांक 23.09.2025, धारा 111(2) (b)/317(2)/317(4)/317(5)/318(4)/319(2)/336(3)/338/340(2)/3(5) 8.N.S 2023, 66(B)(C) (D) IT.ACT & 42 (3)(e) TELECOMMUNICATIONS ACT 2023 के अंतर्गत कांड दर्ज किया गया है। गिरफ्तार अभियुक्तों को जेल भेजा जा रहा है।
गिरफ्तार अभियुक्त की संख्या-02
बरामद किये गये सामानों की विवरणी
(1) नगद राशि -9,91,000 रु०
(2) मोबाईल -05
(3) सिम कार्ड -06
(4) ए०टी०एम० कार्ड -06
(5) चेकबुक -03
(6) आधार कार्ड -01
(7) लैपटॉप -02
अपराध शैली (1) लोगों का Whatsapp नंबर पर Electricity Bill का APK FILE INSTALL का मैसेज भेजकर तथा उनके मोबाईल पर APK FILE डाउनलोड कराकर उनकी सारी गोपनीय जानकारी प्राप्त कर ई-वॉलेट के माध्यम से साईबर ठगी करना।
(2) लोगों का Whatsapp नंबर पर RTO E-CHALLAN का APK FILE INSTALL का मैसेज भेजकर तथा उनके मोबाईल पर APK FILE डाउनलोड कराकर उनकी सारी गोपनीय जानकारी प्राप्त कर ई-वॉलेट के माध्यम से साईबर ठगी करना।
अपराधिक इतिहास : (१) प्राथमिकी अभियुक्त रितेश कुमार मंडल साईबर अपराध थाना कांड संख्या 52/22 दिनांक 30 08.2022, धारा 414/419/420/467/468/471/120 (बी) भा०द०वि० एव 66 (बी) (सी) (डी) आई०टी० एक्ट में आरोप पत्रित है।
(2) प्राथमिकी अभियुक्त पवन मंडल साईबर अपराध थाना कांड संख्या 33/22, दिनाक 01.07. 2022, धारा 414/419/420/467/468/471/120 (बी) भा०द०वि० एवं 66 (बी) (सी) (डी) आई०टी० एक्ट में आरोप पत्रित है।