
खूंटी। पुलिस अधीक्षक, खूँटी को गुप्त सूचना मिली की कर्रा थाना काण्ड सं0- 76/2025 के अपराधी अपने घर ग्राम मेजर कोठी, जोजो नागा बजरा, रांची में छिपे हुए हैं । उक्त सूचना के सत्यापन एवं आवश्यक कार्रवाई हेतु निर्देशानुसार श्री क्रिस्टोफर केरकेट्टा अनु0 पु0 पदाधिकारी, तोरपा के नेतृत्व में एक छापामारी दल का गठन किया गया । छापामारी दल द्वारा त्वरित कार्रवाई करते हुए बाल्टर कच्छप पिता बिरसा कच्छप, सा0 मेजर कोठी, जोजो नागा बजरा, पण्डरा ओ0पी0, जिला- रांची को पकड़ा गया । वाल्टर से पुछताछ करने पर अपने साथियों के साथ मिलकर बुधवा उराँव उर्फ एतवा बखला की हत्या करने की बात स्वीकार किया । उसी के निशानदेही पर घटना में प्रयोग की गयी स्कूटी, मृतक की स्कूटी, हत्या करने के एवज में 90,000 रूपये एवं एक मोबाईल को बरामद किया गया । बाल्टर कच्छप के अपराध स्वीकारोक्ति बयान के आधार पर हत्या में संलिप्त साथी अनिल कच्छ्प एवं जीवन बाखला को पकड़ा गया । दोनों हत्या में अपनी- अपनी संलिप्तता स्वीकार किया । पकड़ाये अनिल कच्छप उर्फ करमा कच्छप पे0 लाखो कच्छप, सा0 कच्चाबारी के निशानदेही पर हत्या के एवज में लिया गया 4,50,000 रू0, 02 मोबाईल फोन तथा जीवन बाखला पिता मार्शल बाखला, सा0 मालगो दोनों थाना- कर्रा, जिला खूँटी के पास से एक मोबाईल बरामद किया गया । पकड़ाये तीनों व्यक्ति बाल्टर कच्छप, अनिल कच्छप एवं जीवन बाखला को गिरफ्तार कर अग्रिम कार्रवाई की जा रही है ।
गिरफ्तार अभियुक्त का नाम पताः-
1. बाल्टर कच्छप पिता बिरसा कच्छप, सा0 मेजर कोठी, जोजो नागा बजरा, पण्डरा ओ0पी0, जिला- रांची
2. अनिल कच्छप उर्फ करमा कच्छप पे0 लाखो कच्छप, सा0 कच्चाबारी
3. जिवन बाखला पिता मार्शल बाखला, सा0 मालगो दोनों थाना- कर्रा, जिला खूँटी
बरामद/जप्त समानों का विवरणः-
1. होन्डा एक्टीवा स्कुटी रजि नं0 JH09AF 0310 - 01 (एक)
2. मोबाईल फोन- 04 (चार)
3. मृतक का स्कूटी रजि0 नं0 JH01CT 9144- 01 (एक)
4. हत्या के एवज में लिया गया नगद - 5,40,000 (पांच लाख चालिस हजार) रूपया
छापामारी दल में शामिलः-
1. क्रिस्टोफर केरकेट्टा अनु0 पु0 पदाधिकारी, तोरपा ।
2. अशोक कुमार सिंह पुलिस निरीक्षक, तोरपा अंचल ।
3. पु0अ0नि मनीष कुमार, थाना प्रभारी, कर्रा ।
4. पु0अ0नि मुकेश कुमार यादव, कर्रा थाना ।
5. पु0अ0नि0 दीपक कान्त कुमार ,कर्रा थाना ।
6. पु0अ0नि0 भरत भूषण पटेल ,कर्रा थाना ।
4. रिजर्व गार्ड कर्रा थाना सशस्त्र बल ।
5. तकनिकी शाखा, पुलिस अधीक्षक कार्यालय, खूँटी ।