 
            कोडरमा । 12 जुलाई को IPRD (सूचना एवं जनसंपर्क विभाग) का प्रचार वाहन पिकअप संख्या JH03AR 5045, जो कोडरमा जिला के विभिन्न क्षेत्रों में प्रचार प्रसार हेतु भ्रमणशील था । इसी क्रम में प्रचार वाहन कोडरमा थाना क्षेत्र के ग्राम फरेन्दा की ओर अग्रसर थी । रास्ते में चालक एवं सहयोगी द्वारा भोजन हेतु ग्राम-मरियमपुर, सरहुल मैदान के पास वाहन रोका गया। इसी बीच 04 अपराधी टेम्पो से वहाँ पहुँचे एवं प्रचार वाहन के चालक एवं सहयोगी के साथ गाली-गलौज, लप्पड़-थप्पड़ कर उनका मोबाईल छीन लिये तथा प्रचार वाहन को जबरदस्ती लेकर भाग गये । इस घटना की सूचना प्रचार वाहन के चालक द्वारा कोडरमा पुलिस को दी गयी । पुलिस अधीक्षक महोदय, कोडरमा द्वारा मामले की सूचना प्राप्त होते ही तत्क्षण अनुमण्डल पुलिस पदाधिकारी, कोडरमा के नेतृत्व में पुलिस पदाधिकारी एवं सशस्त्र बलों की विशेष टीम गठित कर अपराधियों द्वारा लूटे गये प्रचार वाहन एवं मोबाईल की बरामदगी तथा उन अपराधियों की गिरफ्तारी करने का निर्देश दिया गया। उक्त टीम द्वारा तकनीकी एवं मानवीय सूचना के आधार पर 8 घंटे के अंदर काण्ड का उद्भेदन करते हुए लूटे गये वाहन को रामगढ जिला के माण्डू थाना क्षेत्रान्र्गत से बरामद किया गया एवं घटना में संलिप्त 04 अपराधियों में से 3 अपराधी की गिरफ्तारी की गयी तथा 01 शेष अपराधी की गिरफ्तारी हेतु लगातार छापामारी की जा रही है । जल्द ही इस अभियुक्त की भी गिरफ्तारी कर ली जायेगी। इस घटना के संदर्भ में कोडरमा थाना कांड संख्या-125/ 25 दिनांक-12.07.2025, धारा-132/ 309(2) भा0न्या0सं0 के तहत दर्ज कर अनुसंधान किया जा रहा है । विशेष टीम के सभी पदाधिकारियों को रू0 1500/- एवं पुलिसकर्मियों को 1000/- मुद्रा पुरस्कार से पुरस्कृत किया गया ।
गिरफ्तार अभियुक्तः-
1.    संदीप कुमार, पिता-स्व0 रामरतन राम, ग्राम-लखीबागी बसुन्धरा पेट्रोल पम्प के पास, थाना-कोडरमा।
2.    दिलीप कुमार, पिता-अशोक यादव, ग्राम-लखीबागी, थाना व जिला-कोडरमा।
3.    राहुल कुमार, पिता-बिरेन्द्र राम, ग्राम-लखीबागी, थाना व जिला-कोडरमा।
बरामद/जप्तीः-
॰ अपराधियों द्वारा लूटे गये पिअकप वाहन संख्या-JH03AR 5045     
॰ अपराधियों द्वारा प्रयुक्त टेम्पो वाहन संख्या- JH12K 5795             
॰ तीन विभिन्न कम्पनी का मोबाईल
छापामारी* दलः-
ऽ    पु0नि0 विकास पासवान, पु0नि0-सह थाना प्रभारी, कोडरमा।
ऽ    पु0नि0 विनय कुमार, पु0नि0-सह थाना प्रभारी, तिलैया।
ऽ    पु0अ0नि0 शशि भूषण कुमार, थाना प्रभारी, नवलशाही।
ऽ    पु0अ0नि0 धनेश्वर कुमार, थाना प्रभारी, चन्दवारा।
ऽ    पु0अ0नि0 अभिमन्यु कुमार, एस0ओ0जी0 प्रभारी।
ऽ    सशस्त्र बल/पैंथर आरक्षी, कोडरमा थाना।
अभियुक्तों का अपराधिक इतिहासः-
1.    संदीप कुमार- पिता-स्व0 रामरतन राम, ग्राम-लखीबागी बसुन्धरा पेट्रोल पम्प के पास, थाना-कोडरमा का अपराधिक इतिहास।
॰ कोडरमा थाना काण्ड संख्या-222/23, दिनांक-15.09.2023, धारा-420/467/468/471/414/34 भा0द0वि0
 ॰ कोडरमा थाना काण्ड संख्या-117/23, दिनांक-07.07.2023, धारा-341/323/379/504/506/34 भा0द0वि0
 ॰ ओरमांझी थाना काण्ड संख्या-76/2022,दिनांक-30.05.2022,धारा-272/273467/468/471/420/120 बी0/34 भा0द0वि0 एवं 47 (ए0)/47 (एफ0)/52/55 उत्पाद अधिनियम।
2.    दिलीप कुमार, पिता-अशोक यादव, ग्राम-लखीबागी, थाना व जिला-कोडरमा का अपराधिक इतिहासः-
नवादा जिला में उत्पाद प्राथमिकी संख्या-293/25, दिनांक-09.05.2025, धारा-30 (ए0), बिहार मद्य निषेध एवं उत्पाद अधिनियम ।
 
 
                             
                             
                             
                             
                             
                             
                             
                             
                   
                   
                   
                   
                   
                   
                   
                   
                   
                   
                 
                                    
                                 
                                    
                                 
                                    
                                 
                                    
                                 
                                    
                                