गंगा पथ वे पर जलजमाव समाप्त करवाए  अनुमंडल प्रशासन - आम आदमी पार्टी 
                      
                      
                      
                        
            पटना - गंगा नदी इन दिनों उफान पर है जहां पटना साहिब विधानसभा क्षेत्र के महावीर घाट और भद्र घाट से गुजरने वाले   गंगा पथ वे पर गंगा नदी का  जलस्तर बढ़ने से जलजमाव है। इन दोनो जगहों पर अदूरदर्शिता के कारण सड़क नीची बन गई है। प्रतिदिन हजारों की संख्या में छात्र, व्यवसाई, तीर्थयात्री, नौकरीपेशा लोग  अशोक राजपथ के भीषण जाम से बचने के लिए इस रास्ते का उपयोग करते हैं। पिछले चार दिनों से हर दिन  दर्जनों  मोटरसाइकिल, साइकिल सवार, पैदल यात्री गिरकर दुर्घटनाग्रस्त हो रहे हैं। गाडियां खराब हो रही है।जानमाल कर खतरा है और कभी भी बड़ी दुर्घटना हो सकती है।
*आम आदमी पार्टी पार्टी बिहार की ओर से जोनल प्रभारी मनोज कुमार ने पटना सिटी अनुमंडलाधिकारी तथा एनडीआरएफ के पदाधिकारियों से तत्काल करवाई करते हुए गंगा नदी से सड़क के नीचे हिस्से पर अस्थाई बांध का निर्माण तथा गंगा पथ वर्तमान जलजमाव को पम्प की सहायता से  समाप्त कर गंगा पथ वे  को चालू करने की मांग की है। उन्होंने वर्तमान अनदेखी के लिए पटना साहिब विधानसभा के विधायक नंदकिशोर यादव समेत पटना नगर निगम और अनुमंडल प्रशासन की निंदा की है।*
उधर आम आदमी पार्टी पटना साहिब विधानसभा प्रभारी अभिषेक यादव ने वर्तमान अनदेखी के लिए  पटना नगर निगम और पटना सिटी अनुमंडलाधिकारी को चेतावनी दी है कि अगर चौबीस घंटे में  इनकी ओर से  जल निकासी कर गंगा पथ को चालू करने की पहल नही की गई तो आम आदमी पार्टी, पटना साहिब इकाई स्थानीय पीड़ित  नागरिकों को को साथ लेकर अनुमंडल कार्यालय, पटना सिटी  का घेराव करेगी।              
                            
                         
                             
                             
                             
                             
                             
                             
                             
                             
                   
                   
                   
                   
                   
                   
                   
                   
                   
                   
                 
                                    
                                 
                                    
                                 
                                    
                                 
                                    
                                 
                                    
                                