झारखंड में राजनीतिक हलचल तेज, ईडी द्वारा सीएम हेमंत से पूछताछ जारी, जेएमएम विधायक ने मांगा राज्यपाल से समय 
                      
                      
                      
                        
             रांची। झारखंड में राजनीतिक हलचल तेज हो चुकी है सीएम आवास,राज भवन और ईडी दफ्तर के आसपास धारा 144 लगा दी गई है। भारी संख्या में फोर्स को तैनात किया गया है, जो जानकारी मिली है शाम 6:00 बजे के आसपास झारखंड के मुख्य सचिव और पुलिस महानिदेशक सीएम आवास पहुंच गए हैं । वहीं ईडी के द्वारा अवैध खनन और भूमि घोटाले के मामले में मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन से पूछताछ जारी है। लेकिन इस बीच एक बड़ी खबर आई है जहां झारखंड के झामुमो और कांग्रेस के विधायक उन्होंने राज्यपाल से मिलने का समय मांगा है और राज्यपाल ने उनसे समय दे दिया है। अब क्या मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन को ईडी गिरफ्तार करने वाली है? यह सबसे बड़ा सवाल है । क्योंकि पूछताछ अभी भी जारी है। वही मुख्यमंत्री आवास में बस मंगाये गए हैं। जहां बस में बैठकर महागठबंधन के विधायक राज्यपाल से मिलने जाएंगे। जो सूत्रों से जानकारी मिली है कि राजभवन में नई सरकार बनाने का दावा महागठबंधन के द्वारा पेश किया जा सकता है। वही मुख्यमंत्री पद की जो बड़ी दावेदार है वह हेमंत सोरेन की धर्मपत्नी कल्पना सोरेन के बारे में कहा जा रहा है। लेकिन जब तक विधायक राजभवन पहुंचेंगे उसके बाद जब वहां से वह बाहर निकलेंगे तभी झारखंड की जनता को पता चल पाएगा कि वाकई में आखिर क्या सत्ता परिवर्तन होगा और मुख्यमंत्री कौन बनेगा।              
                            
                         
                             
                             
                             
                             
                             
                             
                             
                             
                   
                   
                   
                   
                   
                   
                   
                   
                   
                   
                 
                                    
                                 
                                    
                                 
                                    
                                 
                                    
                                 
                                    
                                