FOLLOW US ON
Breaking News राजनीतिक दलों पर भी लागू हो POSH ऐक्ट | भारत में एक दिवसीय श्रृंखला 21 से जीती, साउथ अफ्रीका को हराया | झारखंड विधानसभा का शीतकालीन सत्र दूसरे दिन स्थगित | मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन का पाला बदलने के खेल में राजनीतिक तापमान बढ़ा | भारत और साउथ अफ्रीका विशाखापट्टनम मैच भारत ने जीता | तेजस्वी यादव चुने गए राजद विधायक दल के नेता | इंडिगो एयरलाइंस के द्वारा अवैध रूप से अधिक किराया वसूलने पर देशभर में राजनीतिक गर्ग | बिहार के मुर्शिदाबाद में बाबरी मस्जिद को लेकर राजनीतिक गर्म | TRI मे आदिवासी समाज की बैठक देश भर से पहुँचे आदिवासी लोग | बिहार के गृह मंत्री बने सम्राट चौधरी कई जगहों पर बुलडोजर कार्रवाई शुरू |
झारखंड राज्य स्थापना के 25 वर्ष पूरे होने के अवसर पर पूरे राज्य में चलाया जाएगा रक्त दान शिविर कैंपेन
November 7, 2025 | 187 Views
झारखंड राज्य स्थापना के 25 वर्ष पूरे होने के अवसर पर पूरे राज्य में चलाया जाएगा रक्त दान शिविर कैंपेन

रांची। स्वास्थ्य विभाग की विशेष सचिव  नेहा अरोड़ा ने कहा कि इस वर्ष झारखंड राज्य स्थापना के 25 वर्ष पूरे हो रहे हैं। राज्य सरकार ने इस स्थापना दिवस को भव्य,आकर्षक और यादगार बनाने का निर्णय लिया है। इसी के मद्देनजर रक्त दान जैसे पवित्र कार्य भी आयोजित होंगे। इस दौरान पूरे राज्य में 12 नवंबर से 28 नवंबर तक रक्तदान शिविर कैंपेन चलाया जाएगा जिसके तहत सभी जिलों में विभिन्न स्थानों पर एक विशेष कैम्प लगा कर लोगों को स्वैच्छिक रक्त दान के लिए प्रोत्साहित किया जाएगा । इसमें सिविल सर्जन, ब्लड बैंक, सिविल सोसाइटी , वॉलेंटियर्स और जिला स्तर पर डीपीआरओ की भूमिका लोगों को रक्त दान के प्रति जागरूक करने के लिए महत्वपूर्ण होगी । नेहा अरोड़ा शुक्रवार को वीडियो कॉन्फ़्रेंसिंग के माध्यम से पदाधिकारियों को दिशा निदेश दे रहीं थी । 


लोगो को स्वैच्छिक रक्त दान करने हेतु करें प्रोत्साहित

नेहा अरोड़ा ने कहा कि लोग स्वेच्छा से रक्त दान शिविर कैम्प में आयें और रक्त दान करें इसकी एक स्ट्रेटिजी बनायें । इसमें प्रचार प्रसार जरूरी है । रक्त दान करने के लाभ बतायें । डीपीआरओ अपने स्तर पर इसका प्रचार करायें । लोगों में रक्त दान को लेकर कई भ्रांतियां भी हैं। प्रचार प्रसार के माध्यम से इसे दूर करें । सिविल सोसाइटी से जुड़े । चैम्बर ऑफ़ कॉमर्स ,लायंस क्लब की तरह अन्य कई सोसाइटी से संपर्क कर ज़्यादा से ज़्यादा रक्त दान में उनसे मदद लें । 

*ब्लड डोनेशन कैम्प का एक कैलेंडर तैयार करें*

श्रीमती नेहा अरोड़ा ने सभी सिविल सर्जन को निदेश  दिया कि ब्लड डोनेशन कैम्प का एक कैलेंडर तैयार करें । उपायुक्त से मिलकर रक्त दान शिविर कैंपेन प्रोग्राम की जानकारी साझा करें । 12 नवंबर से शुरू हो रहे रक्त दान शिविर कैम्प में सांसद ,विधायक ,जिला परिषद के अध्यक्ष ,उपायुक्त और पुलिस अधीक्षक का सहयोग लें और इन्हें रक्त दान करने हेतु आमंत्रित करें । इससे समाज में एक सकारात्मक संदेश जाएगा और अधिक से अधिक लोग रक्त दान करने आगे आयेंगे ।


रक्त दान शिविर की सटीक जानकारी उपलब्ध करायें

रक्त दान से जुड़ी सभी जानकारी , जैसे जिले में कहाँ कहाँ कैम्प आयोजित हो रहे हैं। रक्त दान शिविरे का समय क्या रहेगा । और भी विभिन्न प्रकार के इनफार्मेशन लोगों तक सही,सटीक एवं सुलभ तरीके से उपलब्ध करायें । मीडिया के लोगों को भी इस कैम्प से जोड़े । प्रचार प्रसार में उनकी मदद लें । डोनर्स की मैपिंग सुनिश्चित करें कि कहाँ से अधिक से अधिक डोनर्स मिल सकते हैं। पिछड़े जिलों को अधिक से अधिक काम करने की जरूरत है सभी तरह सहयोग किया जाएगा । 

श्रीमती अरोड़ा ने कहा कि यह सिर्फ एक शुरुवात है । हमे इसे निरंतर जारी रखना है । रक्त स्टॉक करने की दिशा में लगातार प्रयास करते रहना है । झारखंड स्थापना दिवस पर यह अभियान हमे आगे कार्य करने के लिए प्रेरणादायक सिद्ध होगा और रक्त की कमी से किसी मरीज़ की जान ना जाए इस दिशा में हमलोग काम करते रहेंगे । 

वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से सभी सिविल सर्जन ,सभी  डीपीआरओ ,ब्लड बैंक के प्रतिनिधिगण  एवं स्वास्थ्य विभाग के अन्य अधिकारी जुड़े हुए थे । 

 


November 7, 2025 | 188 Views
November 7, 2025 | 188 Views
November 7, 2025 | 188 Views
November 7, 2025 | 188 Views
November 7, 2025 | 188 Views
November 7, 2025 | 188 Views
November 7, 2025 | 188 Views
November 7, 2025 | 188 Views
November 7, 2025 | 188 Views
November 7, 2025 | 188 Views