
(ऋषभ राजा रांची) झारखंड सरकार के उघोग विभाग के निदेशक विशाल सागर ने कहा यदि कोई व्यक्ति अपने करियर में लगातार प्रगति करना चाहता है और व्यक्तिगत जीवन में भी सफलता प्राप्त करना चाहता है . तो उसे एक स्पष्ट लक्ष्य निर्धारित कर उसी दिशा में सतत प्रयास करना चाहिए और सफलता की राह में कठिनाइयां आना स्वभाविक है. लेकिन यदि हम उन्हें जीवन का सामान्य हिस्सा मानकर निरंतर प्रयास करते है , तो सफलता निश्चित है . उन्होंने ने यह बात झारखंड गवर्नमेंट टूल रूम में आयोजित प्रमाण पत्र वितरण समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में कही . कार्यक्रम में अतिथि के रूप में प्रणव कुमार पाल जॉइंट डायरेक्टर उघोग निदेशलय झारखंड सरकार उपस्थित थे. उघोग विभाग झारखंड द्वारा प्रयोजित मशीनिस्ट कोर्स के 63 छात्र - छात्रओं एवं विभिन्न डिप्लोमा कॉलेज से आए लगभग 50 विद्यार्थीयों को इंटर्नशिप ऑन एडवांस इंडस्ट्रियल प्रैक्टिकल प्रोग्राम इन इलेक्ट्रिकल और इलेक्ट्रॉनिक्स कोर्स की इंट्रेनशिप सफलतापूर्वक पूर्ण करने का प्रमाण पत्र प्रदान किए गए . कार्यक्रम का उदेश्य युवाओं को कौशल विकास के माध्यम से प्रशिक्षण प्रदान करना था .
इस अवसर पर मशीनिस्ट कोर्स के सभी छात्र - छात्राओं का चयन औघोगिक इकाइयों से हुआ है जिनमें मोल्ड (गुरुग्राम) क्रॉस (जमशेदपुर) मल्टीटेक ऑटो लिमिटेड (जमशेदपुर) तथा मंगलम प्लास्टिक (रांची) शामिल है . कार्यक्रम के दौरान मुख्य अतिथि द्वारा चयनित विद्यार्थियों को नियुक्ति- पत्र भी प्रदान किए .
सर्वप्रथम अतिथियों को टूल रूम का भ्रमण कराया गया एवं यहां उपलब्ध संसाधनों को देखकर प्रशंसा की तथा यह कहा कि झारखंड में इस प्रकार की संस्था का होना राज्य के लिए गर्व की बात है . इसके उपरांत अतिथियों का स्वागत टूल रूम के प्राचार्य महेश कुमार द्वारा पुष्पगुच्छा भेट किया गया .
झारखंड गवर्नमेंट टूल रूम के प्राचार्य महेश कुमार गुप्ता ने अपने अभिभाषण में टूल द्वारा संचालित कौशल प्रशिक्षण कार्यक्रमों की विस्तृत जानकारी दी .
कार्यक्रम का संचालन मंगल टोप्पो द्वारा किया गया और समापन भाषण वरिष्ठ प्रशासनिक अधिकारी आशुतोष मिश्रा ने दिया इस आयोजन को सफल बनाने में फैकल्टी कमलकांत गौरव , कुमार अभिनाश की महत्वपूर्ण भूमिका रही. कार्यक्रम का समापन राष्ट्रगान के साथ हुआ .