अवैध खनन के मामला। ईडी के द्वारा मुख्यमंत्री के प्रेस सलाहकार,साहिबगंज डीसी सहित कई लोगों के आवास पर छापेमारी 
                      
                      
                      
                        
             रांची। हजार करोड़ के अवैध खनन घोटाले के मामले में प्रवर्तन निदेशालय के द्वारा लगातार जांच जारी है। इसी क्रम में बुधवार सुबह अचानक ईडी के अधिकारियों के द्वारा आधा दर्जन से अधिक लोगों के आवास पर छापेमारी की गई। जिसमें सबसे बड़ा नाम मुख्यमंत्री के प्रेस सलाहकार अभिषेक प्रसाद पिंटू के रातु रोड स्थित आवास,साहिबगंज डीसी रामनिवास यादव के सरकारी आवास एवं राजस्थान स्थित जयपुर के आवास, सदर डीएसपी राजेंद्र दुबे के हजारीबाग स्थित आवास, आर्किटेक्ट विनोद कुमार के रांची स्थित पिस्का मोड़ आवास, सहित अन्य बिजनेस मैन के कोलकाता आवास पर छापेमारी की जा रही है। छापामारी सुबह से जारी है अब तक जो जानकारी मिली है सभी जगह पर सुरक्षा के व्यापक इंतजाम किए गए हैं और ईडी के अधिकारी अवैध खनन के मामले में दस्तावेज को खंगाल रहे हैं अब क्या कुछ ईडी के अधिकारियों को इन छापेमारी से बरामद होता है यह देखने वाली बात होगी। वहीं दूसरी ओर मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन को सातवां सामान के बाद मुख्यमंत्री कार्यालय से बंद लिफाफे में ईडी को पत्र गया है जहां जो जानकारी मिली है कि पत्र में कहा गया है कि ईडी पहले बताएं कि आरोप क्या है, किस मामले में वह पूछताछ करना चाहते हैं आगे पत्र में कहा गया है लेकिन सभी मामला राजनीतिक से प्रेरित है, और मुख्यमंत्री की छवि को धूमिल करना चाह रहे हैं।अब ईडी के अधिकारी आगे की क्या कार्रवाई करते हैं यह आने वाले समय में पता चलेगा।              
                            
                         
                             
                             
                             
                             
                             
                             
                             
                             
                   
                   
                   
                   
                   
                   
                   
                   
                   
                   
                 
                                    
                                 
                                    
                                 
                                    
                                 
                                    
                                 
                                    
                                