स्वास्थ्य संबंधित योजनाओं की प्रगति हेतु जिला टास्क फ़ोर्स की बैठक हुई आयोजित

साहेबगंज। समाहरणालय स्थित सभागार में उपायुक्त राम निवास यादव की अध्यक्षता में स्वास्थ्य व्यवस्थाओं की सुदृढ़ता हेतु ज़िला टास्क फोर्स की बैठक आयोजित की गई।बैठक के दौरान आईएमआई (मिशन इंद्रधनुष) की समीक्षा करते हुए वैसे पंचायत जहां टीकाकरण को छुटे हुए बच्चों से संबंधित ड्यू लिस्ट अधिक है उसका कारण जाना। इस बीच बताया गया कि आमजोर, गड़ी पहाड़, मारिकुट्टी पहाड़िया इलाके में पिछला आईएमआई सेशन नहीं हुआ है। जिसके विरुद्ध उपायुक्त ने कार्यवाई करने का निर्देश दिया।
साथ ही एचएससी वार छूटे हुए सेशन की समीक्षा करते हुए उन्होंने दोबारा सेशन हेल्ड कराते हुए बच्चों का टीकाकरण सुनिश्चित करने का निर्देश दिया।
*★बैठक के दौरान डेंगू से संबंधित समीक्षा करते हुए बताया गया जिले में अभी तक 143 डेंगू के मरीज है। इसमें सबसे अधिक उधवा प्रखंड के 90 कैसे हैं साथ ही बताया गया कि सभी मरीज डेंगू से रिकवर कर लिए गए हैं।
इसी तरह में बताया गया है सदर अस्पताल स्थित सेंट्रल लैब में डेंगू की जांच की जाती है तथा जिलेवासी अस्पताल में डेंगू का टेस्ट करवा सकते हैं।
इसके अलावा राजमहल एवं सदर अस्पताल में डेंगू हेतु सेपरेट वार्ड भी बनाया गया है। वहीं चिकित्सकों ने बताया की डेंगू से घबराने की आवश्यकता नहीं है इसकी रिकवरी रेट 100% है इसलिए डेंगू के लक्षण होने पर जल्द से जल्द सदर अस्पताल में टेस्ट कराएं एवं चिकित्सकों की सलाह लें। इसके अलावा भी बताया गया कि डेंगू न हो इसके लिए पूर्व सतर्कता बरतें।
बैठक के दौरान उपायुक्त श्री यादव ने संबंधित प्रखंड विकास पदाधिकारी एवं प्रखंड चिकित्सा प्रसार पदाधिकारी को विद्यालयों में विजिट करते हुए बच्चों में डेंगू से संबंधित जागरूकता फैलाने का निर्देश दिया एवं कहा कि बच्चों को सतर्क करें एवं कहें की अपने घरों एवं उसके आसपास बरसात का जमा हुआ पानी है तो इसका निपटारा करें एवं अपने स्तर से भी आस पड़ोस के लोगों को प्रेरित करें।
स्पीच अगर कहीं भी बरसात का पानी ठहरता है जैसे प्लास्टिक के डब्बे बनाना खाली ड्रम कलर जमता है वहां मच्छरों के विकसित होने की संभावना प्रबल होती है अतः ऐसे स्थान से पानी निकाल दें।
*★बैठक के दौरान स्वास्थ्य विभाग द्वारा संचालित विभिन्न योजनाओं की समीक्षा जिसमें प्रधानमंत्री टीवी मुक्त अभियान, जिले में एनीमिया की रोकथाम हेतु किये जा रहे प्रयास, कालाजार से बचाव हेतु कार्यों आदि की जानकारी ली गई।
इस बीच बताया गया कि सितंबर माह में प्रखंड स्वास्थ्य मेला का आयोजन भी किया जाना है जिसमें शिविर लगाकर स्वास्थ्य जांच, नेत्र जांच एवं कई दावों का वितरण किया जाएगा। वही बताया गया कि इसमें आयुष्मान कार्ड,दिव्यांग कार्ड आदि भी बनाया जाएगा।
इस दौरान बताया गया कि आगामी 05 अक्टूबर से 20 अक्टूबर तक कालाजार खोज पखवाड़ा का आयोजन भी किया जाएगा इसके अलावा आयुष्मान भव, कृमि मुक्ति दिवस आदि भी मनाया जाना है। इसके लिए आंगनबाड़ी केंद्र में दवा खिलाए जाना, विभिन्न विद्यालयों से समन्यवय स्थापित कर बच्चों को दवा खिलाना आदि पर विचार विमर्श किया गया।
*★बैठक द्वारा व्हाइट रामनिवास यादव ने एमसीसी केदो की स्थिति की जानकारी ली तथा सभी प्रखंड चिकित्सा पदाधिकारियों को निर्देशित किया कि वह निश्चित रूप से एमटीसी केंद्रों का जायजा लें एवं प्रखंड स्तरीय टास्क फोर्स की बैठक भी करें। उन्होंने कहा कि एएनएम जीएनएम एवं अन्य स्वास्थ्य कर्मियों की मॉनिटरिंग करते रहे ताकि लोगों तक स्वास्थ्य की पहुंच आसानी से हो सके एवं जरूरतमंदों को सही समय पर इलाज मिल सके।
इसके अलावा बैठक के दौरान समन्यवय स्थापित करने हेतु कई अहम बिंदुओं पर चर्चा की गई।
साथी उपयुक्त ने प्रखंड विकास पदाधिकारी का चिकित्सा पदाधिकारी को निर्देश दिया कि टीकाकरण कार्यों की प्रगति हेतु गंभीरता से कार्य करें एवं वैसे स्थान जहां टीकाकरण कम है वहां अपेक्षित प्रगति करना सुनिश्चित करें।
बैठक के दौरान उपायुक्त के अलावे उप विकास आयुक्त प्रभात कुमार बरदियार, सिविल सर्जन डॉ0 अरविंद कुमार,डीएस डॉ0 मोहन पासवान, डॉ0 विजय, जिला शिक्षा जिला जनसंपर्क पदाधिकारी सविता सिंह, जिला पंचायती राज पदाधिकारी, जिला खेल पदाधिकारी, प्रखंड चिकित्सा प्रसार पदाधिकारी, सभी बीपीएम, स्वास्थ्य विभाग के कर्मी, डीपीएम तौसीफ अहमद एवं वर्चुअल माध्यम से सभी प्रखंड विकास पदाधिकारी जुड़े रहे।