
रांची। पुलिस मुख्यालय स्थित सभागार से पुलिस महानिदेशक, झारखण्ड की अध्यक्षता में नये आपराधिक कानून यथा-भारतीय न्याय संहिता 2023, भारतीय नागरिक सुरक्षा संहिता 2023 तथा भारतीय साक्ष्य अधिनियम 2023 के सफल कार्यान्वयन के संदर्भ में गठित विभिन्न समितियों यथा-Legal Committee, Public Awareness Committee, Technical Upgradation Committee, Financial Committee, Training Committee एवं Digital Investigation Committee के द्वारा अब तक किए गए कार्यों के संबंध में समीक्षा बैठक आयोजित की गयी।
पुलिस महानिदेशक, झारखण्ड ने समीक्षा के क्रम में गठित उक्त समितियों के अध्यक्ष एवं सदस्यों से नए अपराधिक कानून यथा-भारतीय न्याय संहिता 2023, भारतीय नागरिक सुरक्षा संहिता 2023 तथा भारतीय साक्ष्य अधिनियम 2023 के कार्यान्वयन के मद्येनजर उक्त समितियों के उद्देश्यों यथा- Digital SOPs की तैयारी / Digital अनुसंधान में । Transition का पर्यवेक्षण / निगरानी / वित्तीय आवश्यकताओं का आंकलन एवं क्रय का प्रस्ताव / जमीनी स्तर पर तकनीकी ढ़ाँचे की तैनाती और उसके रख-रखाव / नये आपराधिक कानूनों के संबंध में आम जनता को जागरूक करने संबंधी सतत् अभियान की कार्रवाई 06 । थीमों पर करने / SOPs, Circulars, Manuals आदि रूप-रेखा तैयार करने / पुलिस और सभी Stake Holders के सभी पदो के लिये बहुस्तरीय प्रशिक्षण विकसित करने और प्रशिक्षण की व्यवस्था करने से संबंधित व्यापक रूप से चर्चा की गयी। निर्देश दिया गया कि उक्त सभी समितियाँ आपसी समन्वय बनाकर कार्य करेंगे, ताकि राज्य में नवीन विधियों का क्रियान्वयन समयबद्ध एवं प्रभावशाली रूप से सुनिश्चत किया जा सके l
इस बैठक में श्रीमती तदाशा मिश्रा, विशेष सचिव, गृह एवं आपदा प्रबंधन विभाग, झारखण्ड, प्रिया दुबे, अपर पुलिस महानिदेशक, (झा०स०पु०/ प्रशि० एवु आधु०), मनोज कौशिक, पुलिस महानिरीक्षक, राँची, अखिलेश कुमार झा, पुलिस महानिरीक्षक, निदेशक, झारखण्ड पुलिस अकादमी, हजारीबाग, प्रभात कुमार, पुलिस महानिरीक्षक, विशेष शाखा, झारखण्ड, क्रांति कुमार गडिदेशी, पुलिस महानिरीक्षक, बोकारो, डॉ० माईकलराज एस०, पुलिस महानिरीक्षक, अभियान, झारखण्ड, नरेन्द्र कुमार, पुलिस महानिरीक्षक, मानवाधिकार, झारखण्ड, सुनिल भास्कर, पुलिस महानिरीक्षक, पलामू, पटेल मैयुर कनैयालाल, पुलिस महानिरीक्षक, प्रोविजन, झारखण्ड, कार्तिक एस०, पुलिस उप-महानिरीक्षक, झा०स०पु०, संध्या रानी मेहता, पुलिस उप-महानिरीक्षक, बजट, झारखण्ड, धनंजय कुमार सिंह, पुलिस उप-महानिरीक्षक, जंगल वारफेयर स्कुल, नेतरहाट, अश्विनी कुमार सिन्हा, पुलिस उप-महानिरीक्षक, संचार एवं तक० सेवाएं, चन्दन कुमार झा, पुलिस उप-महानिरीक्षक, अप०अनु०वि०, झारखण्ड एवं समिति के नामित सदस्य उपस्थित रहे।