दिल्ली की नई मुख्यमंत्री होगी आतिशी, आम आदमी पार्टी की बैठक में हुआ फैसला 
                      
                      
                      
                        
             ब्यूरो। दिल्ली की नई मुख्यमंत्री होगी आतिशी. आम आदमी पार्टी की बैठक में लिया गया निर्णय। मिली जानकारी के अनुसार मंगलवार को आम आदमी पार्टी की बैठक आयोजित की गई । जहां दिल्ली के वर्तमान सीएम अरविंद केजरीवाल के इस्तीफा और नई मुख्यमंत्री चयन को लेकर चर्चा की गई. जहां पार्टी की बैठक में नई मुख्यमंत्री की रेस में गोपाल राय,कैलाश गहलोत और अतिथि को लेकर चर्चा की गई. तीनों नाम के बीच में काफी मंथन के बाद आतिशी नई मुख्यमंत्री के तौर पर चुनी गई। वहीं आतिशी के बारे में कहा जाता है , वह मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की सबसे भरोसेमंद रही है और वर्तमान में शिक्षा, पीडब्ल्यूडी सहित अन्य मंत्रालय का इन्होंने बखूबी से कार्य किया है और मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल और पूर्व शिक्षा मंत्री मनीष सिसोदिया के जेल जाने के बाद पूरा दिल्ली मंत्रालय का कार्यभार उन्होंने संभाल रखा था, जिसके बाद इसकी चर्चा हो रही थी कि अगर मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल इस्तीफा देते हैं तो आतिशी ही मुख्यमंत्री होगी और इसको लेकर आम आदमी की पार्टी की बैठक में फैसला लिया गया। वही आधिकारिक घोषणा होना बाकी है, अरविंद केजरीवाल जब इस्तीफा देंगे उसके बाद अतिथि का शपथ ग्रहण समारोह आयोजित किया जाएगा। मालूम की जेल से निकलने के बाद अरविंद केजरीवाल ने कार्यकर्ताओं को संबोधन में 17 सितंबर को सीएम पद से इस्तीफे देने की घोषणा किया था। जिसके बाद दिल्ली की राजनीतिक माहौल गर्म हो गया था और नए सीएम को लेकर चर्चा शुरू हो गई थी।              
                            
                         
                             
                             
                             
                             
                             
                             
                             
                             
                   
                   
                   
                   
                   
                   
                   
                   
                   
                   
                 
                                    
                                 
                                    
                                 
                                    
                                 
                                    
                                 
                                    
                                