दिल्ली सीएम अरविंद केजरीवाल को सुप्रीम कोर्ट से जमानत 
                      
                      
                      
                        
             ब्यूरो। सुप्रीम कोर्ट से दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को शराब घोटाले के मामले में शुक्रवार को जमानत मिल गई । 5 सितंबर को सुप्रीम कोर्ट ने सभी पक्षों की दलील सुनने के बाद फैसला को सुरक्षित रखा था और शुक्रवार 13 सितंबर को सुप्रीम कोर्ट ने 10 लाख के दो मुचलको पर अरविंद केजरीवाल को सीबीआई के द्वारा गिरफ्तारी के मामले में जमानत प्रदान की। मालूम हो कि, लोकसभा चुनाव के दौरान अंतरिम जमानत मिलने के बाद समय खत्म होने पर वह कोर्ट में सलेंडर किए थे जिसके बाद उन्हें जेल भेज दिया गया था। इसके बाद वह पूर्ण जमानत के लिए सुप्रीम कोर्ट में याचिका दायर की थी जहां सुप्रीम कोर्ट ने 12 जुलाई को ईडी के मामले में जमानत दे दी थी। लेकिन इसके पूर्व 26 जून को ही सीबीआई ने एक नया केस दायर कर तिहाड़ जेल से ही अरविंद केजरीवाल को गिरफ्तार कर लिया गया था जिसके बाद वह जेल से बाहर नहीं निकाल पाए थे और 13 सितंबर शुक्रवार को सुप्रीम कोर्ट से पूर्ण जमानत मिलने के बाद वह अब जेल से बाहर निकल पाएंगे।              
                            
                         
                             
                             
                             
                             
                             
                             
                             
                             
                   
                   
                   
                   
                   
                   
                   
                   
                   
                   
                 
                                    
                                 
                                    
                                 
                                    
                                 
                                    
                                 
                                    
                                