
रांची। सुप्रीम कोर्ट के मुख्य न्यायाधीश के ऊपर जूता से हमला एवं यूपी के रायबरेली में दलित हरिओम नामक व्यक्ति की हत्या के मामले में कांग्रेस अनुसूचित जाति प्रदेश अध्यक्ष केदार पासवान के नेतृत्व में झारखंड की राजधानी रांची के अल्बर्ट एक्का चौक पर प्रधानमंत्री मोदी का पुतला दहन किया गया। कार्यक्रम में दर्जनों की संख्या में कांग्रेसी नेता एवं कार्यकर्ता शामिल हुए । वही कांग्रेस प्रदेश कार्यालय से जुलूस की शक्ल में रैली निकाली गई और अल्बर्ट एक्का चौक पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का पुतला दहन किया गया। मौके पर अनुसूचित जाति कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष केदार पासवान ने कहा जिस तरीके से देश में संविधान का उल्लंघन किया जा रहा है,आए दिन दलितों पर अत्याचार हो रहा है और सबसे बड़ी घटना जहां भारत के मुख्य न्यायाधीश पर जिस तरीके से सनातन के नाम पर जूता से हमला किया गया यह एक न्यायाधीश पर हमला नहीं बल्कि संविधान और देश पर हमला आगे श्री पासवान ने कहा कि देश में आए दिन दलितों पर हमले हो रहे हैं रायबरेली में जिस तरीके से हरिओम नामक दलित को पीट कर मार डाला गया है या दर्शा रहा है यूपी में कानून व्यवस्था ठीक नहीं है दलितों पर अत्याचार बढ़े हैं आज हम लोग प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का पुतला दहन कर रहे हैं और हम मांग करते हैं की CJI पर हमले के वकील पर कार्रवाई की जाए और जिस तरीके से दलित हरिओम की हत्या हुई है उस पर कड़ी से कार्य कड़ी से कड़ी कार्रवाई की जाए ।कार्यक्रम में कांग्रेस के कार्यकर्ताओं ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी मुर्दाबाद के नारे लगाए और जमकर भारतीय जनता पार्टी को कोसा।
पुतला दहन कार्यक्रम में कौन-कौन थे उपस्थित
इस अवसर पर मुख्य रूप से रविन्द्र सिंह, जयशंकर पाठक, राकेश सिन्हा, सतीश पॉल मुंजनी अभिलाष साहु, राजन वर्मा निरंजन पासवान, सुरेन राम, अमरेन्द्र सिंह, राजू राम, सूजर कुमार पासवान, अर्चना मिर्धा, संतोष महतो, महावीर मिर्धा, संजय कुमार, अमित कुमार चौरसिया, सोनी नायक, नीतू पासवान, रेश्मी पिंगुआ, मनीष राम, सूर्यकांत शुक्ला, जगदीश साहु, टिंकू वर्मा, राजेश चन्द्र राजू, प्रभात कुमार आदि शामिल थे।