दिल्ली में नहीं मिले मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन 31 जनवरी को दर्ज कराएंगे बयान

रांची। झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन की मुश्किलें इन दिनों कम होने का नाम नहीं ले रही है। प्रवर्तन निदेशालय के द्वारा लगातार जमीन और अवैध खनन के मामले में पूछताछ की जा रही है । अब तक नौ समन मुख्यमंत्री को मिल चुके हैं। जिनमें दो बार मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन अपना बयान दर्ज करा चुके हैं। इससे पहले 20 जनवरी 2024 को मुख्यमंत्री आवास रांची में ईडी के अधिकारियों ने मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन से पूछताछ की थी। लेकिन पूछताछ करने के बाद कुछ दिनों में फिर ईडी के द्वारा नौवा समन जारी कर दिया । जिनमें कहा गया कि पूछताछ पूरी नहीं हो पाई है इसलिए पूछताछ की आवश्यकता है और आप 27 से 31 जनवरी तक अपना बयान दर्ज कराए। इसी को लेकर मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन का दिल्ली दौरे की जानकारी प्रवर्तन निदेशालय को टीम को लगी और प्रवर्तन निदेशालय, मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन से पूछताछ करने के लिए दिल्ली के झारखंड भवन सहित भवन में मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन को खोजने लगी लेकिन मुख्यमंत्री नहीं मिले इसके बाद कई राजनीतिक बयान सामने आ चुके हैं।अब जो सूत्रों से जानकारी मिली है कि मुख्यमंत्री 31 जनवरी में अपना बयान दर्ज करने के लिए राजी हो गए हैं और ईडी के टीम 31 जनवरी को मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन से पूछताछ करेगी।दूसरी ओर झारखंड में ईडी को लेकर राजनीति काफी गर्म है। जहां झारखंड मुक्ति मोर्चा की ओर से साहिबगंज दुमका में बंदी भी किया गया। जहां झारखंड मुक्ति मोर्चा के कार्यकर्ता / नेता ने आरोप लगाया है कि केंद्र के इशारे पर मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन को जानबूझकर परेशान किया जा रहा है उनकी छवि को धूमिल किया जा रहा है और यह सब राजनीतिक हथकंडों को अपनाकर किया जा रहा है। क्योंकि झारखंड में महागठबंधन की सरकार चल रही है। अगर महागठबंधन की सरकार नहीं चलती तो इस प्रकार की कार्यवाही नहीं होती। केंद्र की सरकार केंद्र की एजेंसी का दुरुपयोग कर रही है ।लेकिन सबसे बड़ा सवाल की मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन से ईडी पूछताछ कर रही है यह खबर सुबह से आने शुरू हो गए लेकिन मुख्यमंत्री सोमवार को मिले ही नहीं ।