
चतरा। जिले के टंडवा थाना अंतर्गत एक व्यक्ति को धार दार हथियार से मौत के घाट उतार दिया गया था। मामले वादिनी रेखा देवी उम्र करीब 40 वर्ष पति स्व0 नन्दकिशोर साव ग्राम बरकुटे, थाना टंडवा, जिला चतरा के लिखित आवेदन के आधार पर टंडवा थाना कांड सं0 – 91/25 दिनांक – 22.05.2025 धारा – 103(1)/ 238/ 3(5) भा0न्या0सं0 के अतर्गत अज्ञात अपराधकर्मियों के विरूद्ध वादिनी के पति स्व0 नन्दकिशोर साव का धारदार हथियार से गला रेत कर हत्या करने तथा शव को कुआँ में डाल देने के आरोप मे प्रतिवेदित कराया गया है । इस कांड के सफल उदभेदन हेतु पुलिस अधीक्षक चतरा के द्वारा अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी, टण्डवा के नेतृत्व में एक छापामारी दल का गठन किया गया । गठित टीम के द्वारा गहन छानबीन एवं सभी पहलुओ पर जाँचोपरांत घटना मे संलिप्त अप्राथमिकी अभियुक्त (1) भरोसी साव उम्र 58 वर्ष पिता स्व0 जयराम साव, (2) पुनम देवी उम्र 52 वर्ष पति भरोसी साव, (3) अंकित कुमार साहु, उम्र 28 वर्ष पिता पिता भरोसी साव, (4) जयप्रकाश साहु, उम्र 45 वर्ष पिता सोहर साव, चारो ग्राम बरकुट्टे, थाना टण्डवा, जिला चतरा को गिरफ्तार कर इनके निशानदेही पर हत्या करने में प्रयुक्त लोहे का एक हथौडी एवं एक चिलोह को बरामद कर जप्त किया गया है । गिरफ्तार अभियुक्तो ने अपने अपराध स्वीकारोक्ति बयान मे मृतक नन्दकिशोर साव का भरोसी साव के पत्नी के साथ अवैध संबंध रहने के कारण घटनाकारित करने की बात बताये । गिरफ्तार 04(चार) अभियुक्तो को आज दिनांक- 17.09.2025 को न्यायिक हिरासत मे भेजा गया है, अनुसंधान जारी है ।
जप्त /बरामद सामान / प्रदर्श विवरण :—
1. लोहे का एक हथौडी,
2. लोहे के एक चिलोही (बैठी)
गिरफ्तार अभियुक्त का नाम व पता :—
(1) भरोसी साव उम्र 58 वर्ष पिता स्व0 जयराम साव ( मृतक का भाई),
(2) पुनम देवी उम्र 52 वर्ष पति भरोसी साव ( मृतक का भाभी),
(3) अंकित कुमार साहु, उम्र 28 वर्ष पिता पिता भरोसी साव ( मृतक का भतीजा),
(4) जयप्रकाश साहु, उम्र 45 वर्ष पिता सोहर साव ( मृतक का भतीजा) चारो ग्राम बरकुट्टे, थाना टण्डवा, जिला चतरा
छापामारी दल मे शामिल सदस्य :—
1. अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी, टण्डवा
2. पु0नि0 सह थाना प्रभारी टंडवा अनिल उराँव
3. पु0अ0नि0 दिलेश्वर कुमार, टंडवा थाना
4. पु0अ0नि0 शिवमणी पासवान, टंडवा थाना ।
5. स0अ0नि0 सौरभ कुमार, टण्डवा थाना ।
6. टंडवा थाना रिजर्व गार्ड के सशस्त्र बल ।