FOLLOW US ON
Breaking News राजनीतिक दलों पर भी लागू हो POSH ऐक्ट | बिहार विधानसभा चुनाव 2025, दूसरे चरण के नामांकन की प्रक्रिया जारी | बिहार विधानसभा चुनाव 2025 का पहला चरण 6 नवंबर दूसरा चरण 11 नवंबर को होगा वोटिंग | जन सुराज पार्टी के संस्थापक प्रशांत किशोर ने किया दावा कहा जदयू को 25 से 35 सीट आएगी | बिहार विधानसभा को लेकर महागठबंधन खींच तान जारी मुकेश साहनी की मांग को राजद ने किया खारिज | पंजाब में डीआईजी के खिलाफ बड़ी कार्रवाई सीबीआई ने डीआईजी के पास 5 करोड़ रु सहित अन्य चीज की जप्त किया गिरफ्तार | लालू के बड़े बेटे तेज प्रताप यादव ने किया महुआ विधानसभा सीट से नामांकन | बिहार विधानसभा चुनाव 2025 महागठबंधन के घटक दल VIP पार्टी को मिली 15 विधानसभा की सीट | बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर राजनीतिक सरगर्मी तेज कांग्रेस ने जारी की 48 उम्मीदवारों की सूची | बिहार विधानसभा का दो चरणों में होगा चुनाव गिनती 14 नवंबर |
ऑपरेशन मुस्कान के तहत चोरी एवं गुमशुदा मोबाइल फोन बरामद कर उनके वास्तविक मालिकों को कोडरमा पुलिस ने सौंपा
August 22, 2025 | 490 Views
ऑपरेशन मुस्कान के तहत चोरी एवं गुमशुदा मोबाइल फोन बरामद कर उनके वास्तविक मालिकों को कोडरमा पुलिस ने सौंपा

कोडरमा । जिले में अपराध नियंत्रण एवं जनहित को सर्वोच्च प्राथमिकता देते हुए कोडरमा पुलिस अधीक्षक  के निर्देशानुसार चोरी एवं गुमशुदा मोबाइल फोन की बरामदगी हेतु ऑपरेशन मुस्कान के तहत  रतिभान सिंह, पुलिस उपाधीक्षक (मु0), कोडरमा के नेतृत्व में एक विशेष टीम का गठन किया गया । इस अभियान के अंतर्गत गठित टीम द्वारा जिले के विभिन्न थाना क्षेत्रों चोरी एवं गुमशुदा मोबाईल के शिकायतों के आधार पर गठिव टीम ने CEIR Portal द्वारा प्राप्त सूचना, तकनिकी का उपयोग एवं अथक प्रयासों का परिणाम यह रहा कि कुल 21 चोरी एवं गुमशुदा मोबाइल फोन सफलतापूर्वक बरामद किए गए ।
बरामद मोबाइल फोन को  पुलिस अधीक्षक कार्यालय, कोडरमा के परिसर में आयोजित एक समारोह में उनके वास्तविक मालिकों को सौंपा गया । जैसे ही मालिकों को उनका मोबाइल वापस मिला, उनके चेहरे पर प्रसन्नता और संतोष साफ झलक उठा । कई लोगों ने कहा कि उन्होंने अब उम्मीद छोड़ दी थी, परंतु पुलिस की मेहनत के कारण उन्हें अपनी अमूल्य संपत्ति पुनः प्राप्त हुई ।

इस अवसर पर पुलिस अधीक्षक  ने उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए कहा—

कोडरमा पुलिस जनता की समस्याओं को अपनी जिम्मेदारी मानकर कार्य करती है । गुमशुदा एवं चोरी हुए मोबाइल केवल एक इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस नहीं बल्कि आम नागरिकों के लिए भावनात्मक एवं व्यक्तिगत महत्व रखते हैं । कोडरमा पुलिस का प्रयास है कि हर शिकायत पर त्वरित एवं गंभीर कार्रवाई की जाए तथा जनता के बीच पुलिस पर विश्वास और अधिक सुदृढ़ हो। इसी तरह ऑपरेशन मुस्कान के तहत जनता के चेहरों पर मुस्कान लाना मेरी प्राथमिकता रहेगी ।"
उन्होंने आगे बताया कि भविष्य में भी ऐसे अभियान नियमित रूप से चलाए जाएंगे ताकि जिले में अपराध पर अंकुश लगाया जा सके और आम लोगों को त्वरित न्याय मिल सके ।

कोडरमा पुलिस सभी नागरिकों से आग्रह करती है कि यदि उनका मोबाइल फोन चोरी या गुम हो जाता है तो बिना देरी किए नजदीकी थाना एवं CEIR Portal पर वांछित जानकारी अपलोड करें ।

•  CEIR पोर्टल पर शिकायत दर्ज करने की प्रक्रिया

1.    गुम हुए मोबाईल नं0 को बंद कराते हुए उसी नंबर को संबंधित ISP से चालू करायें ।
2.    नजदीकी थाना में गुम हुए मोबाईल की सूचना लिखित रूप में दे अथवा JOFS Portal पर शिकायत दर्ज कर शिकायत नंबर प्राप्त करें ।
3.    तत्पश्चात् https://ceir.gov.in पर जाएं।
4.    "Block Stolen/Lost Mobile" विकल्प पर क्लिक करें।
5.    मोबाइल का IMEI नंबर, मालिक का नाम, मोबाइल नंबर एवं वांछित विवरणी को अपलोड करें।
6.    आवेदन सबमिट करने के बाद एक Request ID मिलेगी, जिससे स्टेटस देखा जा सकता  है ।
•    CEIR पोर्टल के फायदे
•    चोरी हुए मोबाइल का तुरंत उपयोग बंद हो जाएगा।
•    मोबाइल के गलत उपयोग को रोका जा सकेगा।
•    पुलिस जांच और मोबाइल ट्रैकिंग में मदद मिलेगी।
•    नागरिकों को अपने मोबाइल की सुरक्षा का भरोसा मिलेगा।
कोडरमा पुलिस की साइबर सेल एवं तकनिकी टीम आधुनिक संसाधनों की मदद से इन उपकरणों की बरामदगी के लिए तत्पर है ।


कोडरमा पुलिस द्वारा बरामद किये गये मोबाईल धारकों की सूचीः-

*क्र0स0     मोबाईल धारक का नाम पता*
01    अंजली वरनवाल, पता- वार्ड न0 10 दुधीमाटी, कोडरमा
02    अनिश अजमानी, गुरूद्वारा रोड, झुमरी तिलैया वार्ड न0- 12
03    प्रभु माहतो, पता-झुमरी, पो0- करमा, थाना-तिलैया, कोडरमा
04    बिरेन्द्र यादव, पता- असांबाद, झुमारी, पो0- करमा, कोडरमा
05    लक्ष्मीकान्त मेहता, पता- अड़डी बंगला दुर्गा मंडप नगरा पलिका, थाना- तिलैया, कोडरमा
06    अशोक कुमार, ग्राम- इन्दरवा, थाना- कोडरमा
07    मन्टु यादव, पता- मेदवापारी डारडाही तिलोडी, थाना- मरकच्चो, कोडरमा
08    सुधीर मोदी, पता- चन्दवारा, कोडरमा
09    क्रांति कुमार सिंह, विशणपुर रोड, झुमारी तिलैया, कोडरमा
10    अजय कुमार, पता- सोमंतो पेट्रोल पंप, थाना- तिलैया, कोडरमा
11    मो0 ईसान, पता- बजनियां, थाना- सतगावां, कोडरमा
12    उपेन्द्र कुमार यादव, पिता- मोहन यादव, पता- ग्राम चिगलाबर, थाना- कोडरमा
13    सचिन यादव, पिता- विजय यादव, पता- गरहायी, थाना- कोडरमा
14    निलकन्ठ कुमार, पता- तिलौकरी, थाना- जयनगर, कोडरमा
15    सविता देवी, थाना- नवलशाही, कोडरमा
16    धीरज कुमार यादव, पता- चन्दवारा, थाना- जयनगर
17    सोनाली सिंह, पता- करमा पश्चिमी गली, झुमारी तिलैया, कोडरमा
18    टुनटुन साव, पता- सतगावां, कोडरमा
19    मीरा तिवारी, पता- गाँधी स्कूल रोड, झुमरी तिलैया, कोडरमा
20    रामकृष्णा मेहता, पात- डरगाव, थाना- नवलशाही, कोडरमा 
21    राकेश कुमार झा, नियर बिजली ऑफिस, कोडरमा ।

पुलिस अधीक्षक कार्यालय, कोडरमा के परिसर में आयोजित समारोह में उपस्थित मोबाईल धारकों की सूचीः-

क्र0स0    मोबाईल धारक का नाम पता
01    अंजली वरनवाल, पता- वार्ड न0 10 दुधीमाटी, कोडरमा
02    अनिश अजमानी, गुरूद्वारा रोड, झुमरी तिलैया वार्ड न0- 12
03    प्रभु माहतो, पता-झुमरी, पो0- करमा, थाना-तिलैया, कोडरमा
04    बिरेन्द्र यादव, पता- असांबाद, झुमारी, पो0- करमा, कोडरमा
05    लक्ष्मीकान्त मेहता, पता- अड़डी बंगला दुर्गा मंडप नगरा पलिका, थाना- तिलैया, कोडरमा
06    अशोक कुमार, ग्राम- इन्दरवा, थाना- कोडरमा
07    सुधीर मोदी, पता- चन्दवारा, कोडरमा
08    क्रांति कुमार सिंह, विशणपुर रोड, झुमारी तिलैया, कोडरमा
09    मो0 ईसान, पता- बजनियां, थाना- सतगावां, कोडरमा
10    उपेन्द्र कुमार यादव, पिता- मोहन यादव, पता- ग्राम चिगलाबर, थाना- कोडरमा
11    सचिन यादव, पिता- विजय यादव, पता- गरहायी, थाना- कोडरमा
12    सविता देवी, थाना- नवलशाही, कोडरमा
13    धीरज कुमार यादव, पता- चन्दवारा, थाना- जयनगर
14    मीरा तिवारी, पता- गाँधी स्कूल रोड, झुमरी तिलैया, कोडरमा
15    रामकृष्णा मेहता, पात- डरगाव, थाना- नवलशाही, कोडरमा 
16    राकेश कुमार झा, नियर बिजली ऑफिस, कोडरमा ।

 


August 22, 2025 | 491 Views
August 22, 2025 | 491 Views
August 22, 2025 | 491 Views
August 22, 2025 | 491 Views
August 22, 2025 | 491 Views
August 22, 2025 | 491 Views
August 22, 2025 | 491 Views
August 22, 2025 | 491 Views
August 22, 2025 | 491 Views
August 22, 2025 | 491 Views