
रांची। झारखंड मुखिया संघ के अध्यक्ष सोमा उरांव ने प्रेस रिलीज जारी कर कहा है कि ,दुर्गा पूजा रातू रोड आरआर स्पोर्टिंग क्लब का पूजा पंडाल को वेटिकन सिटी का प्रारूप एवं मरियम तथा ग्रोटो बनाकर हिंदू धर्म मानने वाले पर कुठाराघात एवं आस्था पर गहरी चोट पहुंचाने के साथ-साथ धर्मांतरण करने का षड्यंत्र है। इसे अभिलंब बंद किया जाए तथा आरआर स्पोर्टिंग क्लब को हमेशा के लिए बंद कर दिया जाए।पंडाल के बाहर क्रूस और अंदर में मरियम का फोटो लगाया गया है क्या चर्च में भगवान राम का मूर्ति लगाया जा सकता है नहीं तो आखिर हिंदू धर्म के साथ ही ऐसा खिलवाड़ क्यों इसका मैं कड़ा विरोध करता हूं। पेंटिंग और मूर्तिकार वाले भाइयों को हम तहे दिल से धन्यवाद देते हैं परंतु जो बनवाए हैं उनकी मैं घोर निंदा करता हूं और जब आप चर्च में भगवान राम का मूर्ति नहीं लगवा पाएऐगा तो आप अपना ही धर्म पर कुठाराघात क्यों कर रहे हैं। हिंदू धर्म पर हिंदू लोगों के द्वारा ही कुठाराघात किया जा रहा है कहीं ना कहीं यह अंतरराष्ट्रीय षड्यंत्र है और कमेटी के जो लोग हैं वह चर्च से अवश्य जुड़े हुए हैं वैसे लोगों को क्रिप्टो इसाई बोला जाता है। यदि आपको वेटिकन सिटी का चर्च और मरियम, क्रूस एवं ग्रोटो तो से प्यार है तो आप अपने घर में लगाइए और घर से निकलने से पहले दर्शन कीजिए और घर में वापस आने से पहले दर्शन कीजिए सार्वजनिक जगह पर इस प्रकार का प्रतिमा लगाकर एक प्रकार का धर्मांतरण का कार्य आप नहीं करें यह हिंदू धर्म के प्रति घोर अन्याय है।बीते वर्ष विधानसभा के पास यही सरकार भगवान राम लला का मंदिर का प्रारूप जो बन रहा था उसे सरकार नहीं बनने दे रही थी और इस वर्ष सार्वजनिक तौर पर आरआर स्पोर्टिंग क्लब के सदस्यों के द्वारा हिंदू धर्म के धर्मावलंबी के आस्था के साथ खिलवाड़ करते हुए चर्च मरियम और ग्रोटो का निर्माण कर रहे हैं आखिर ऐसा क्यों? यह खुल्लम-खुल्ला लाखो लाख के बीच में धर्मांतरण का खेल है। यदि आपको सर्वधर्म संप्रदाय का कार्य करना था तो पंडाल के ऊपर या नीचे एक मस्जिद एक चर्च एक गुरुद्वारा एक जैन मंदिर एक बौद्ध मंदिर सबों का निर्माण करते, तब जाकर कहलाता की सर्वधर्म संप्रदाय का मिलन हो रहा है लेकिन केवल चर्च का ही क्यों इसे स्पष्ट होता है कि कहीं ना कहीं अंतरराष्ट्रीय षड्यंत्र के तहत यहां के कार्यकर्ता चर्च से मिले हुए हैं।जिला प्रशासन इसे तुरंत बंद करें तथा रांची जिला के जितने भी पूजा पंडाल के पदाधिकारी गण है सभी मिलकर बैठक कर सर्व समिति से आरआर स्पोर्टिंग क्लब को हमेशा के लिए बंद कर दें। ताकि किसी भी प्रकार का किसी का आस्था के साथ खिलवाड़ एवं कुठाराघात ना हो तथा हिंदू धर्म की जय हो।